बोर्ड परीक्षाओं के मामले में बिहार बोर्ड की टाइमिंग को फॉलो करने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

A letter was written to the Education Minister to follow the timing of Bihar Board in the case of board examinations

कोरबा /बिहार बोर्ड फरवरी 2024 में ली गई 10 वीं की परीक्षा का रिजल्ट 31 मार्च को जारी कर रहा है जबकि 12वीं का रिजल्ट 23 मार्च को जारी किया जा चुका है।

प्रदेश के एजुकेशन सिस्टम की गुणवत्ता को अपग्रेड करने में रुचि रखने वाले शिक्षाविद संस्कार श्रीवास्तव ने बोर्ड परीक्षाओं की समय सारणी को लेकर बिहार बोर्ड को फॉलो करने के लिए मुख्यमंत्री शिक्षामंत्री को ईमेल किया है। ट्विटर एक्स पर भी इस मुद्दे को उठाया गया है।  श्रीवास्तव ने बताया कि बिहार में यह शैक्षणिक परंपरा काफी पुरानी है। इस बार भी बिहार बोर्ड ने 10 वीं 12वीं की परीक्षाएं फरवरी में ही कंप्लीट कर ली थी। पूरे देश में बोर्ड परीक्षाओं के मामले में सबसे तेज बिहार बोर्ड को देखा गया है। हमारे छत्तीसगढ़ में अभी बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हुआ है। बिहार में 12वीं का रिजल्ट 23 मार्च को जारी कर दिया गया जबकि 10वीं का रिजल्ट 31 मार्च तक जारी करने की बात कही जा रही है। उन्होंने बताया कि बिहार बोर्ड ने 10 वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 28 फरवरी के बीच आयोजित की थी।

शिक्षा मंत्री को लिखे पत्र में  श्रीवास्तव ने कहा है कि जब बिहार में बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में लेकर मार्च के अंत तक रिजल्ट घोषित किया जा सकता है तो माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ इसको फालो क्यों नहीं कर सकता। इससे शिक्षा सत्र का काफी समय बचेगा और बच्चे बिहार के बच्चों की तरह समय सारणी का पालन करते हुए आगे के करियर के लिए अपनी शैक्षणिक यात्रा जारी रख सकेंगे।