3 साल के मासूम को घर की दहलीज से उठा ले गया था तेंदुआ,40 घंटे बाद घर से 200 मीटर दूर पहाड़ीयों में मिला शव के टुकड़े,पायल देख परिजनों ने…

A leopard had taken away a 3-year-old child from the doorstep of his house, 40 hours later, body parts were found in the hills 200 meters away from the house, the family saw Payal and…

धमतरी 6 अगस्त 2024। छत्तीसगढ़ के धमतरी में इन दिनों तेंदुआ ने जबरदस्त आतंक फैला रखा है, जिसे लेकर ग्रामीणों में खौफ है,बीते कल यानी सोमवार को तेंदुआ मेचका गांव में पहाड़ी के नीचे तालाब के पास रस्सी में फंस गया था,इस दौरान कवरेज करने गए पत्रकार को पंजा मारकर घायल कर दिया था,वहीं सिहावा थाना क्षेत्र में बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र के कोरमुड़ गांव से भी दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था,जहां तेंदुआ 3 वर्ष के मासूम बच्चे ऋतिक पिता योगेश जाति कमार निवासी कोरमुड़ को घर के बाड़ी से उठा ले गया था,जिसके बाद से परिजनों का रो, रोकर बुरा हाल है, मामले में पुलिस सहित बिरगुड़ी, दुधावा वन विभाग की टीम और परिजन लगातार बच्चे की तलाश कर रहे थे।

धमतरी 6 अगस्त 2024। छत्तीसगढ़ के धमतरी में इन दिनों तेंदुआ ने जबरदस्त आतंक फैला रखा है, जिसे लेकर ग्रामीणों में खौफ है,बीते कल यानी सोमवार को तेंदुआ मेचका गांव में पहाड़ी के नीचे तालाब के पास रस्सी में फंस गया था,इस दौरान कवरेज करने गए पत्रकार को पंजा मारकर घायल कर दिया था,वहीं सिहावा थाना क्षेत्र में बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र के कोरमुड़ गांव से भी दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था,जहां तेंदुआ 3 वर्ष के मासूम बच्चे ऋतिक पिता योगेश जाति कमार निवासी कोरमुड़ को घर के बाड़ी से उठा ले गया था,जिसके बाद से परिजनों का रो, रोकर बुरा हाल है, मामले में पुलिस सहित बिरगुड़ी, दुधावा वन विभाग की टीम और परिजन लगातार बच्चे की तलाश कर रहे थे।