घर में सो रही महिला को उठा ले गया तेंदुआ, सुबह घर से कुछ ही दूरी पर पहाड़ी में इस हालत में मिला शव…

A leopard carried away a woman sleeping in the house, her body was found in this condition in the morning in a hill some distance away from the house…

कांकेर 9 जून 2024। छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर कांकेर में तेंदुआ के हमले से महिला की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां घर में सो रही बुजुर्ग महिला को तेंदुआ उठा ले गया। इधर मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला कांकेर जिले के नरहरपुर वनपरिक्षेत्र के चनार गांव का है,जहां 75 बर्षीय बुजुर्ग महिला रात को खाना खाने के बाद सोने चली गई,इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी सोने चले गए,तभी देर रात तेंदुआ कच्चे मकान का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा और घर पर सो रही बुजुर्ग महिला को उठा ले गया।

वहीं जब घर के अन्य सदस्य सुबह उठकर देखा तो महिला अपने बिस्तर से गायब थी,जिसे देख परिजन हैरान होकर महिला को ढूंढने लगे,उसी दौरान महिला का शव घर से कुछ दूरी पर पहाड़ी में क्षत,विक्षत हालत में मिला,इधर मामले की सूचना पर वन विभाग की मौके पर पहुंचकर आगे की कर्रवाई में जुट गई थी।