शिवरीनारायण मेला बजार से भारी मात्र में बनावटी डरावनी मुखौटा को किया गया बरामद

A large quantity of artificial horror masks were recovered from the Shivrinarayan fair market.

जांजगीर-चाम्पा, 05 मार्च । विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा के निर्देशन में शिवरीनारायण मेला बजार से भारी मात्र में बनावटी डरावनी मुखौटा को बरामद किया गया । सुरक्षा दृष्टि को ध्यान में रखते हुए डरावनी बिभिन्न प्रकारों के बनावटी मुखौटा लगभग 1000 नग को जप्त किया गया ।

थाना शिवरीनारायण पुलिस को दिनांक 04.03.24 को मुखबीर सूचना मिला कि शिवरीनारायण मेला बजार में दुकानो में विभिन्न प्रकार के डरावनी मुखौटा की बिक्री की जा रही है, जिससे पहने से लोगो को डराया जा सकता है कि सूचना पर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही किया जाकर लगभग 1000 नग डरावनी मुखौटा को जप्त किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना शिवरीनारायण पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।