लोरमी 19 फरवरी 2025। प्रधान पाठक के घर पर डकैतों ने जमकर तांडव किया। हथियार की नोंक पर लाखों रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। मामला मुंगेली जिले के लोरमी का है, जहां मसना में डकैतों ने प्रधान पाठक के घर से तीन लाख रुपये कैश और लाखों के गहने लूट लिये।
जानकारी के मुताबिक पूरी घटना चाकू और बंदूक की नोंक पर अंजाम दिया गया। पूर्व प्रधान पाठक बेटी की शादी के लिए गहने-नगदी रखे थे। जिसे नकाबपोशों डकैत लेकर फरार हो गये। डकैतों ने पूर्व प्रधान पाठक के घर से एक किलो चांदी, 10 तोला सोने के आभूषण सहित तीन लाख रुपए लूटे हैं।
घटना को लेकर पीड़िता ने बताया कि रात करीबन 8 बजे बच्चों की मौजूदगी में नकाबपोशों ने घर का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलते ही तीन नकाबपोश अंदर घुस गये। घुसते ही डकैतों ने उनकी कनपटी पर बंदूक सटा दिया और सामान और नगदी रकम को निकालने कहा। डकैती के दौरान नकाबपोशों ने बुजुर्ग दंपती के हाथ बांध दिए थे।