कटघोरा के कबाड़ी की दुकान में लगी भीषण आग..

A huge fire broke out in a junk shop in Katghora.

कोरबा,24 जुलाई 2024।कटघोरा के ग्राम लखनपुर के पवन कबाड़ी के गोदाम में भीषण आग लगी है, आग इतनी भयावह है कि सब कुछ जलकर खाक हो गया है,कबाड़ी का यह गोदाम शासन ने सील कर रखा है, आग लगने का कारण स्पष्ट नही है।

मिली जानकारी के अनुसार बन्द पड़े कबाड़ दुकान में लगी भीषण आग,आग के लपटे देख राहगीरों की लगी भीड़,कटघोरा पुलिस ने कुछ दिनों पहले ही दुकान को कराया था बन्द कटघोरा के लखनपुर में घटी बड़ी घटना दमकल वाहन पहुची मौके पर आग पर काबू पाने किया जा रहा है प्रयास आगजनी से लाखों का नुकसान की जताई जा रही है आशंका पुलिस को दी गई सूचना कबाड़ के दुकान में प्लास्टिक का रखा हुआ था बड़ी मात्रा स्टोर कर के जिसकी वजह से आग की लपटे दूर तक नजर आ रही हैं।