होटल-स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में लगी भीषण आग, घंटों मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं, करोड़ों के नुकसान की आशंका

A huge fire broke out in a hotel-sports complex, the fire could not be controlled even after hours of efforts, loss of crores is expected

अंबिकापुर। भीषण आगजनी में होटल और स्पोर्ट्स सेंटर को खाक कर दिया। आग अंबिकापुर में आकाशवाणी चौक के पास चोपड़ापारा स्थित स्पोर्ट्स सेंटर और राधेकृष्णा होटल में लगी थी।  स्पोर्ट्स सेंटर का सारा सामान जलकर खाक हो गया है वहीं, होटल की तीसरी, चौथी और पांचवीं मंजिल भी पूरी तरह जल गई है। आग पर काबू के लिए दरिमा एयरपोर्ट की फायर ब्रिगेड को भी लगाया गया है।

हादसे में करोड़ों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने स्पोर्ट्स सेंटर और होटल की पांचों मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया था। दुकान में रखे स्पोर्ट्स के प्लास्टिक, रबर और लकड़ी का सामान आग के दायरे में आ गया। इसके बाद आग भयावह हो गई। स्पोर्ट्स सेंटर से बगल में स्थित राधेकृष्णा होटल में भी फैल गई।

आग से होटल में रखे फर्नीचर के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में पानी का फोर्स नहीं होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जिसके बाद आग तेजी से फैलने लगी। करीब चार घंटे बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका। अभी भी आग बुझाने का काम जारी है।