खेत में मिला विशालकाय मगरमच्छ, समय पर नहीं पहुंचा वन अमला; लोगों ने जान की बाजी लगाकर किया रेस्क्यू

A huge crocodile was found in a field, forest staff did not reach on time; people rescued it by putting their lives at stake

बिलासपुर,10 अगस्त (वेदांत समाचार) 2024। अक्सर आपने समुद्र, ताबाल में मगरमच्छ को देखा होगा लेकिन रतनपुर के खेत में विशालकाय मगरमच्छ मिलने से लोग हैरान रह गए. गांव में दहशत का माहौल है. खेत में मगरमच्छ की सूचना के बाद भी वन अमला नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों ने खुद रेस्क्यू कर खूंटाघाट जलाशय में मगरमच्छ को छोड़ा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैl