पाम मॉल में सुबह 10 से चल रहा है विशाल रक्त दान शिविर का  आयोजन..

A huge blood donation camp is being organised at Palm Mall from 10 am.

कोरबा। पाम मॉल में रविवार को सुबह 10 बजे से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया है जो शाम 6 बजे तक चलेगा। शिविर का आयोजन रोटरी क्लब,  छत्तीसगढ़ हेल्थ वेलफेयर, बजरंग दल, बजरंगी सेना, नि:स्वार्थ सेवा संस्थान एवं बालाजी ब्लड बैंक के सहयोग से शहीद दिवस के उपलक्ष पर वीर स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए किया गया। शिविर में 12 बजे तक 70 यूनिट रक्त इक्ट्ठा किया जा चुका है। आयोजन समिति ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है।

खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।
इस रक्तदान शिविर को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। वहीं रविवार का दिन होने के कारण पाम माल में भी सुबह से लोगों का काफी भीड़ रहा।