भिलाई CSP कार्यालय के सामने दुकान में तेज रफ्तार गाड़ी घुसी, तीन ITI स्टूडेंट की हालत गंभीर 9 लोग घायल

A high speed car rammed into a shop in front of Bhilai CSP office, three ITI students in critical condition, 9 people injured

भिलाई 26 नवंबर 2024। भिलाई से एक बड़ी दुर्घटना की खबर है। तेज रफ्तार में एक मालवाहक गाड़ी दुकान में जा घुसी। घटना में कई स्टूडेंट सहित कुल 9 लोग घायल हुए हैं। घटना छावनी सीएसपी कार्यालय के पास की बता जा रही है।

घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया गया। तीन ITI छात्रों का हालत ज्यादा गंभीर है। घटना के वक्त कई लोग दुकान में मौजूद थे, इस दौरान तेज रफ्तार में मिनी ट्रक दुकान में जा घुसी।

पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया। घायलों का इलाज सुपेला लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में जारी है। छावनी थाना की पुलिस मौके पर मामले की जांच कर रही है।