बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हुआ कांवड़ियों का जत्था, 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बाबा भोलेनाथ का करेंगे जलाभिषेक

A group of Kanwariyas left for Baidyanath Dham, they will do Jalabhishek of Baba Bholenath after travelling 105 kms on foot

कोरबा 1 अगस्त 2024/सावन के महीने में देश के कोने-कोने से कांवरियों का जत्था देवघर स्थित बाबा बैजनाथ धाम पहुंच भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करता हैं , गुरुवार को भी 13 सदस्यीय श्रद्धालुओं का जत्था रूमगड़ा दर्री क्षेत्र से बाबा बैजनाथ के दर्शन के लिये रवाना हुआ। सभी श्रद्धालु शनिवार को बैजनाथ एवं बाबा बासुकीनाथ बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर जल अर्पण करेंगे  सुल्तानगंज से जल लेकर बाबा भोलेनाथ की नगरी देवघर तक 105 किमी पैदल यात्रा करेंगे।

इस दौरान जनता यूनियन के जिला अध्यक्ष सम्मे लाल श्रीवास लखन लाल संतोष कुमार श्रीवास संतोष श्रीवास दिनेश श्रीवास योगेश श्रीवास महेश श्रीवास नरेंद्र श्रीवास राजू श्रीवास भानु श्रीवास चंदू पटेल महाराज अनंत लाल डिक्सेना सभी शिव भक्त भगवान शिव का जयघोष करते हुए बाबा नगरी देवघर के लिये रवाना हुए।