कोरबा 5 अप्रैल 2025(इंडिया टुडे लाइव) प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी,श्री रामनवमी के अवसर पर सर्व हिंदू समाज द्वारा सनातन एकता यात्रा का आयोजन किया गया है, शोभायात्रा की शुरुआत पांच बजे एनटीपीसी गेट हनुमान मंदिर साडा कॉलोनी होते हुए। प्रमुख मार्गों से दर्री की ओर प्रस्थान करेगी जिसमें भव्य शोभा यात्रा होगा
शोभायात्रा में अनेकों झांकियां डीजे धुमाल कर्म राम जी की झांकी नौ देवियों की झांकी राम दरबार शिवजी की झांकी सहित अनेकों झांकी रहेगी,तत्पश्चात राजमाता सिंधिया चौक दर्री डैम में शोभायात्रा का समापन, हसदेव महाआरती के साथ होगी ,यह आयोजन धार्मिक आस्था, सामाजिक एकता और संस्कृति के प्रचार-प्रसार का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।