मारवाड़ी युवा मंच एवं जागृति शाखा दर्री जमनीपाली  द्वारा आयोजित किया गया भव्य साइक्लोथोन का कार्यक्रम…

A grand cyclothon programme was organised by Marwari Yuva Manch and Jagriti Branch, Darri Jamnipali...

कोरबा/मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सीएसईबी कालोनी में साइक्लोथोन का शानदार आयोजन किया जिसने 500 से अधिक विद्यालयीन बच्चो, बड़ो ने सायकल चलाते हुए अपनी सहभागिता प्रदान की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीएसईबी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुधीर पंड्या एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व एल्डरमैन नीरज शर्मा,मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल,इंडिया न्यूज के हेड अजय राय  रहे।अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया।रैली जेलगांव चौक से प्रारंभ होकर लाल मैदान में समाप्त हुई।बच्चो में इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह देखा गया।रैली को सफलता पूर्वक ले जाने में मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश संयुक्त मंत्री सुमित अग्रवाल,कार्यक्रम संयोजक आशीष अग्रवाल का सराहनीय योगदान रहा।

रैली समाप्ति पर सभी बच्चो को मेडल पहनाकर  सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व एल्डरमैन,शाखा के पूर्व अध्यक्ष आशीष अग्रवाल,पूर्व सचिव सेम्पी अग्रवाल द्वारा किया गया।शाखा के अध्यक्ष पारस अग्रवाल,सचिव अक्षत अग्रवाल,कोषाध्यक्ष अरुण केडिया द्वारा सभी साथियों को प्रदेश द्वारा प्राप्त टी शर्ट का वितरण किया।प्रांतीय सहसयोजक खेलकूद विकास अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल,पूर्व कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने सभी बच्चों को अनुशासन में रहने के लिए मुख्य योगदान प्रदान किया।मंच के उपाध्यक्ष मयंक अग्रवाल एवम बिट्टू द्वारा सभी विद्यालय से बच्चो को लाने में महती भूमिका निभाई।इसके साथ इस अवसर पर मंच के सहसचिव सतीश अग्रवाल,पूर्व उपाध्यक्ष बालकिशन अग्रवाल,सदस्य आशीष गोयल(सीए),अंकित अग्रवाल,आशीष अग्रवाल(गेवरा) उपस्थित रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा जागृति शाखा की अध्यक्ष वर्षा अग्रवाल,सचिव मुस्कान अग्रवाल, पूर्व कोषाध्यक्ष श्वेता अग्रवाल,सदस्य प्रियंका अग्रवाल,सीमा अग्रवाल,नीलम अग्रवाल,अमिता अग्रवाल,सोना शर्मा,महक अग्रवाल,मंजू अग्रवाल एवं सभी सदस्यो का योगदान रहा।