गैंगरेप- पिकनिक स्पॉट पर घूमने आयी युवती से गैंगरेप, किडनैप कर दिया वारदात को अंजाम, तीन आरोपी गिरफ्तार

A girl who had come to visit a picnic spot was gang-raped, kidnapped and the crime was committed, three accused arrested

वाड्रफनगर 8 मार्च 2025। पिकनिक स्पॉट में घूमने गयी युवकी के साथ गैंगरेप की घटना हुई है। घटना वाड्रफनगर की बतायी जा रही है। युवकी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना वाड्रफनगर के खरहरा पिकनिक स्पॉट का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पिकनिक स्पॉट पर युवती अपने बहन और परिचित के साथ घूमने गयी थी।

इसी दौरान आरोपी ने अपने 2 दोस्तों के साथ मिलकर पीड़िता का किडनैप कर लिया और उसके साथ रेप किया। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पीड़ित युवती अपनी बहन और 2 मुंहबोले भाईयों के साथ पिकनिक स्पाट पर घूमने गई थी। दुष्कर्म के बाद युवती को 6 घंटे तक आरोपी ने अपने मालिक के घर में बंधक बनाकर रखा।

किसी तरह से बचकर युवती वहां से निकली और फिर परिजनों के साथ मिलकर पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस में दर्ज शिकायत के आधार पर देर रात घटना में शामिल 3 आरोपियों को वाड्रफनगर पुलिस ने पकड़ने में सफलता पायी।आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही में पुलिस जुटी है।