स्कूल से घर आ रही बच्ची को डंडे से पीट-पीटकर किया घायल, उपचार के दौरान मासूम की मौत

A girl returning home from school was beaten with a stick and injured, the innocent died during treatment

कवर्धा,14 अगस्त (वेदांत समाचार)। कबीरधाम जिले के बाजार चारभाटा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम बम्हनी में एक स्कूली छात्रा की हत्या का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को आरोपी ने छात्रा की डंडे से पिटाई की थी। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने देर रात 10 बजे आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि नाबालिग लड़की हाई स्कूल बम्हनी में कक्षा 10वीं में पढ़ाई करती थी। स्कूल की छुट्टी होने पर सहेलियों के साथ अपने घर जा रही थी। तभी रास्ते में इतवारी के घर पास आरोपी विक्की कौशिक उर्फ जग्गू पिता जागेश्वर कौशिक उम्र 19 वर्ष निवासी बम्हनी द्वारा छात्रा को कुछ ऐसी बात बोल दी जो लड़की को बुरी लगी। उसने आरोपी को ऐसा बोलने से मना किया, जिस पर आरोपी विक्की कौशिक द्वारा पास में पड़े लकड़ी के डंडे से छात्रा के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गई।

परिजनों द्वारा इलाज के लिए कवर्धा के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। प्रकरण में आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी गांजा का सेवन करता है। आए दिन स्कूली छात्राओं के साथ छींटाकशी किया करता था। हालाकि, पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।