महाकुंभ में स्नान करने जा रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार, हेड कांस्टेबल सहित परिवार के 6 लोगों की गई जान

A family going to take bath in Maha Kumbha met with a road accident, 6 members of the family including a head constable died

बलरामपुर 3 फरवरी 2025। बलरामपुर में भीषण सड़क हादसे में हेड कांस्टेबल सहित 6 लोगों की जान चली गई। घटना उस वक्त घटी, जब बलरामपुर से परिवार प्रयागराज जा रहा था। कार में 7 लोग सवार था।

घटना उत्तर प्रदेश के हाथी नाला के रानी तला के पास की बताई जा रही है। देर शाम की ये घटना बताई जा रही है।जानकारी के मुताबिक बलरामपुर के करौंधा थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक रवि प्रकाश मिश्रा अपने परिवार के साथ प्रयागराज जा रहा था, इसी दौरान उसके कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

बताया जा रहा है कि तेज रफ़्तार कार डिवाइडर से टकरा कर ट्रेलर से टकरा गई जिसके कारण यह भीषण हादसा हुआ है। 3 घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। मिली जानकारी के अनुसार प्रधान आरक्षक अपने परिवार के साथ महाकुंभ में स्नान करने प्रयागराज जा रहे थे।