जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर ख़रीदी बिक्री करने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार

A cunning thug who prepared fake land documents and bought and sold land was arrested

बिलासपुर,27 नवम्बर 2024 बिलासपुर पुलिस ने जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर ख़रीदी बिक्री करने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी कुलदीप पाण्डेय उर्फ बंटी और जितेन्द्र सिंह ठाकुर को थाना सकरी एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है।

आरोपियों ने भूईयां एप सिटीजन पोर्टल में फर्जी रजिस्ट्री पेपर अपलोड कर नामातंरण कराने के लिए धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस के तहत 05 अलग-अलग अपराध दर्ज कराए गए थे।

आरोपी कुलदीप पाण्डेय शातिर ठग है और उसके विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में भी अपराध दर्ज है। बिलासपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि जमीन खरीदी बिक्री करते समय इस प्रकार के शातिर ठगो से बचे एवं सतर्क रहें।