दंतेवाड़ा,12 फ़रवरी 2025। अरनपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत दंतेवाड़ा-सुकमा सीमा पर प्रेसर आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से सीआरपीएफ का एक जवान प्रधान आरक्षक एम एन शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल जवान सीआरपीएफ की 231 बटालियन की एफ कंपनी में तैनात प्रधान आरक्षक एम एन शुक्ला की स्थिति गंभीर है।
मिली जानकारी के अनुसार कमल पोस्ट से सीआरपीएफ के जवान सर्चिंग के लिए दंतेवाड़ा-सुकमा सीमा पर जगरगुंडा की ओर रवना हुए थे, इसी दौरान एक सीआरपीएफ जवान का पैर नक्सलियों की लगाई प्रेशर आईईडी पर आ गया, जिससे जोर का धमाका हुआ। आईईडी विस्फोट का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जवान के दोनो पैर के चिथड़े उड़ गए।
प्रेसर आईईडी विस्फोट के बाद साथियों ने उन्हें मौके से निकालकर कैंप लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद साथी जवानों ने तुरंत अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी।
घायल जवान को तत्काल बेहतर उपचार के लिए हेलीकाप्टर के माध्यम से हायर सेंटर रायपुर रेफर किया गया है। दंतेवाड़ा एएसपी आरके. बर्मन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जवान जवान का उपचार जारी है। साथ ही नक्सलियों के खिलाफ अभियान भी जारी है।
उल्लेखनिय है कि बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस और सुरक्षा बलों के लगातार जारी कार्यवाही से बौखलाए नक्सली कायराना करतूत को अंजाम देते हुए जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रेसर आईईडी लगा रहे हैं। नक्सलियों द्वारा लगाये गये प्रेसर आईईडी विस्फोट की चपेट में कभी जवान तो कभी ग्रामीण तो कभी मवेशी आकर बुरी तरह घायल हो चुके हैं।
बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। विदित हो कि जगरगुंडा का यह वही इलाका है, जहां से सीआरपीएफ के जवान विगत 4 वर्षों में 200 से ज्यादा आईईडी बरामद कर चुके हैं।
कभी यह इलाका नक्सलियों का गढ़ हुआ करता था, लेकिन अब कमजोर पड़ चुके नक्सली प्रेसर आईईडी विस्फोट से जवानों को नुकसान पंहुचाने के लिए जगह-जगह आईईडी लगाकर नुकसान पंहुचाने का प्रयास कर रहे हैं।