बाढ़ आपदा राहत के लिए नियंत्रण कक्ष की गई है स्थापना

नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 07759-228548

अधिकारी-कर्मचारियों की लगाई गई है ड्यूटी

कोरबा 25 जून 2024/मानसून सीजन के दौरान प्राकृतिक आपदा से बचाव, राहत व्यवस्था करने तथा अतिवर्षा एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने हेतु जिला कार्यालय कोरबा में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर  अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 07759-228548 है।
      कलेक्टर श्री अजीत वसंत द्वारा जिले में अति वर्षा एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने, राहत एवं बचाव हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने जिले में बारिश के मद्देनजर सभी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। बाढ़ नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे तीन पालियों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।  जिसके अंतर्गत प्रातः 6 बजे से दोपहर 02 बजे तक के लिए श्री संदीप गुप्ता सहायक अधीक्षक भू अभिलेख मोबाइल नंबर 79999-46825, 8878887714 की ड्यूटी, दोपहर 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक के लिए श्री रामेश्वर सिदार सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख मोबाइल नंबर 79994-03263 एवं रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक हेतु श्री सुजीत कुमार पाटले सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, मोबाइल नंबर 87701-333715 की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी प्रकार आपात स्थिति में नियंत्रण कक्ष में दूरभाष ड्यूटी हेतु विभिन्न कर्मचारियों की जिम्मेदारी निर्धारित की गई है। जिसमें प्रातः 6 बजे से दोपहर 02 बजे तक के लिए श्री दिनेश कुमार कंवर सहायक ग्रेड-03 कार्यालय महाप्रबंधक जिला व्यापार केंद्र मोबाइल नंबर 96913-11988 एवं श्री शिव कुमार श्रीवास भृत्य कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कोरबा मोबाइल नंबर 9329826252 की ड्यूटी निर्धारित की गई है।
इसी प्रकार दोपहर 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक के लिए श्री श्रीमती ज्योति थवाइत फार्मासिस्ट आयुष विभाग मोबाइल नंबर 9617688031 एवं श्री नवीन कुमार यादव प्रयोगशाला सहायक कार्यालय लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कोरबा मोबाइल नंबर 9340549073  तथा रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक के लिए श्री सुशील कुमार शर्मा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उपसंभाग हसदेव बरॉज दर्री व श्री आशीष राजपूत सहायक ग्रेड-03 कार्यालय उप संचालक उद्यान कोरबा मोबाईल नंबर 8889441955 की ड्यूटी लगाई गई है।