यात्रियों से भरी सिटी बस हुई दुर्घटना का शिकार,

A city bus full of passengers met with an accident,

कोरबा, 31 जुलाई । कोरबा जिला में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर कर खेत में घुसी, बस में लगभग 30 यात्री सवार थे कुछ यात्रियों को आई मामूली चोटें, आई हैं पुलिस मौके पर पहुंची, यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया, कोरबा से कटघोरा जा रही थी सिटी बस, कटघोरा थाना इलाके के सलोरा के पास की घटना है।