बिलासपुर में प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला..युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी

A case of murder in a love affair in Bilaspur..the young man killed his girlfriend

बिलासपुर,18 अक्टूबर 2024, थाना सरकंडा क्षेत्र के कुंदरू पारा चांटीडीह में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सागर साहू नामक युवक अपनी प्रेमिका प्रियंका देवांगन से मिलने गया था। दोनों के बीच पिछले एक माह से बातचीत बंद थी, जिससे सागर नाराज था। दोनों के बीच आपसी विवाद हुआ, जिसमें सागर ने प्रियंका की हत्या कर दी।

पुलिस ने तत्काल आरोपी सागर साहू को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले में पुलिस ने कहा कि प्रेम प्रसंग में हत्या की यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। हम आरोपी को कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रयास करेंगे।

पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया है और पोस्टमॉर्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया जाएगा।

इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं।