रायगढ़ में बारातियों से भरी बस पलटी, 5 की मौत, 27 घायल…

A bus full of wedding guests overturned in Raigarh, 5 dead, 27 injured…

रायगढ़,20 दिसंबर 2024 । महाराष्ट्र के रायगढ़ में बारातियों से भरी एक प्राइवेट बस घाट के पास पलट गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और 27 घायल हो गए। यह घटना तम्हिनी घाट पर सुबह के 9:15 बजे घटी। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बारातियों को लेकर बस लोहेगांव से महाड में बिरवाडी की तरफ जा रही थी। इस दौरान बस चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण बस पलट गई।

इस हादसे में मरने वालों में दो पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। 27 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए माणगांव ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। मृतकों की पहचान संगीता जाधव, गौरव दराडे, शिल्पा पवार और वंदना जाधव के तौर पर की गई है, जबकि एक व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।