स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, 4 छात्रों सहित 5 की दर्दनाक मौत 32 घायल,

A bus full of school children overturned, 5 including 4 students died tragically, 32 injured,

बाराबंकी 3 अप्रैल 2024। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में स्कूली बच्चों से भरी बस पलट गयी। इस भीषण हादसे में बस में सवार 4 बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 32 छात्र घायल है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम स्कूली बच्चे लखनऊ से पिकनिक मनाकर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बस के सामने एक बाइक सवार आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गयी।

दुर्घटना के संबंध में एएसपी अखिलेश नारायण ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस विकासखंड सूरतगंज के कंपोजिट विद्यालय हरक्का की थी। विद्यालय के विद्यार्थी बस में सवार होकर पिकनिक मनाने लखनऊ गये थे। पिकनिक मनाकर लखनऊ से वापस लौटने के दौरान यह हादसा हुआ। उन्होने बताया कि बस की रफ़्तार काफी तेज थी और एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बस चालक के नियंत्रण से बाहर होने के बाद पलट गयी। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस बल के द्वारा तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। आनन फानन में सभी बस में फंसे बच्चों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जिसमें चार बच्चों की मौत हो गई है।