महाकुंभ से तेलंगाना के श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही बस में वृंदावन में लगी आग, एक की मौत और कई झुलसे

A bus carrying devotees from Telangana returning from Maha Kumbh caught fire in Vrindavan, one dead and many injured

मथुरा,15जनवरी 2025: मथुरा के वृंदावन में पर्यटक सुविधा केंद्र में खड़ी बस में मंगलवार को अचानक आग लग गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई यात्री बुरी तरह से झुलस गए हैं। शीशा तोड़कर यात्रियों ने जान बचाई है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। फायर सेफ्टी सिस्टम से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। बस तेलंगाना के श्रद्धालुओं को महाकुंभ में स्नान कराकर लौट रही थी। बताया जा रहा वृंदावन में सिगरेट जलाने से यह हादसा हुआ है। बस में खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर रखे थे, जिससे आग ने विकारल रूप ले लिया।

तेलंगाना से 50 श्रद्धालुओं को लेकर आई बस में 60 वर्षीय एक बुजुर्ग श्रद्धालु द्रुपद पुत्र भेजना ग्राम पाल जी जिला कुम्हेर तेलंगाना की मौत हो गई है। इस यात्री की जानकारी तब हुई जब दमकल कर्मियों ने बस की आग बुझाई और अंदर देखा तो एक श्रद्धालु का कंकाल मिला। बस के समीप यात्रियों के लिए भोजन की व्यवस्था में लगे बस मालिक के भाई ने बताया कि बुजुर्ग श्रद्धालु बीमार था, इस वजह से वह 50 अन्य यात्रियों के साथ मंदिर दर्शन करने नहीं जा सका। वह पीछे की सीट पर बैठकर बीड़ी पी रहा था तभी अचानक बस में आग लग गई और उसे निकालने का मौका नहीं मिला।

तेलंगाना के निर्मल जिला से चली बस में 50 यात्री सवार थे। बस करीब 2:30 बजे वृंदावन के पर्यटक सुविधा केंद्र पहुंची। श्रद्धालु बस से उतरकर दर्शन करने के लिए चले गए, तभी करीब साढ़े पांच बजे खड़ी बस में आग लग गई।डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और बस में लगी आग के कारण की जांच करने की निर्देश दिए हैं पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच में जुटा है।