नीट पेपर लीक का बड़ा राज तालाब से मिला, CBI ने तालाब से निकाले 7 मोबाइल और दस्तावेज, बोरे में बंद कर…

NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक के कई राज मोबाइलों में दफन है। पेपर लीक गैंग के लोगों के कई मोबाइलों को सीबीआई ने तालाब से बरामद किया है। इन मोबाइलों को बोरे में बांधकर तालाब में फेंका गया था। झारखंड के धनबाद में सीबीआई ने मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन से ज्यादा मोबाइलों को जब्त किया है। सीबीआई की टीम ने धनबाद के एक तालाब से कई मोबाइल फोन के साथ ही कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं। सीबीआई की टीम जांच के सिलसिले में एक बार फिर पटना से धनबाद पहुंची है।

जानकारी के मुताबिक पटना सीबीआई की टीम ने स्थानीय पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सुदामडीह थाना क्षेत्र के नुनूडीह बस्ती स्थित भाटबांध तालाब में एक सर्च ऑपरेशन चलाया. खोजबीन में सीबीआई को तालाब से एक बोरा मिला है। सीबीआई ने बोरे से 7 मोबाइल फोन और कई आपत्तिजनक चीजें बरामद की हैं. सभी को जब्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में सीबीआई की टीम ने सुबह-सुबह धनबाद की कंबाइंड बिल्डिंग से एक युवक को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर तालाब से एक बोरा बरामद किया।

हालांकि, इस मामले की पुष्टि सीबीआई की ओर से नहीं की गई है. नीट यूजी पेपर लीक मामले में धनबाद में सीबीआई की यह तीसरी छापेमारी थी. इससे पहले सीबीआई की टीम ने इस मामले में दो अलग-अलग छापेमारी कर सरायढेला थाना क्षेत्र के रहने वाले अमन सिंह और झरिया के अमित उर्फ ​​बंटी को गिरफ्तार किया था.