श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सौगात, महाकालेश्वर-ओंकारेश्वर के लिए इस दिन से चलेगी स्पेशल ट्रेन…

A big gift for devotees, special train will run for Mahakaleshwar-Omkareshwar from this day…

सावन के माह और राखी के त्योहार को देखते हुए यात्रियों की बढ़ती डिमांड के चलते रेलवे ने स्पेशल ट्रेन संचालित करने जा रही है। बता दें कि रेलवे 30 जुलाई से 20 अगस्त तक स्पेशल ट्रेन चलाएगी। जो इंदौर से कोटा के बीच ये स्पेशल ट्रेन चलेगी। उज्जैन जाने वाले दर्शनार्थियों को भी इस स्पेशल ट्रेन से फायदा होगा। खासकर राखी के लिए भी ट्रैफिक कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि अब हर मंगलवार को इस ट्रेन का संचालन होगा। अंवतिका और मालवा एक्सप्रेस में भी अगस्त से अतिरिक्त कोच लगेंगे।

यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने अतिरिक्त यातायात भार को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा होकर गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनल के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन के दोनों दिशाओं में 5-5 फेरे बढ़ाए है। दरअसल, यह साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी गोरखपुर से 2 अगस्त तक चलनी थी लेकिन अब इसे 30 अगस्त तक बढ़ा दिया है। वहीं वापसी में यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनल से 3 अगस्त तक संचालित थी, जो अब 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है।

जानकारी के मुताबिक यह स्पेशल ट्रेन कोटा से इंदौर मात्र चार फेरे करेगी, लेकिन समय सारणी एवं साप्ताहिक के होने के साथ इसे सोमवार की बजाए मंगलवार को चलाया जा रहा है। जिसका सावन माह के चलते कोई औचित्य नहीं है। रेलवे को इसे हर सोमवार को चलाना चाहिए वह भी कोटा से अल सुबह ताकि उज्जैन में महाकाल व ओंकारेश्वर में श्रद्धालु भगवान भोले के दर्शन कर सकें।