कोरबा के देवपहरी जलप्रपात में डूबने से 15 वर्षीय बालक की मौत, परिवार के साथ आया था पिकनिक मनाने

A 15-year-old boy died after drowning in Korba's Devpahari waterfall, he had come with his family for a picnic

कोरबा,28दिसंबर 2024। जिले के देवपहरी पिकनिक स्पॉट पर जलप्रपात में डूबने से 15 वर्षीय बालक की मौत हो गई. इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर निवासी मृतक शुभम कश्यप अपने परिवार वालों के साथ पिकनिक मनाने देवपहरी जलप्रपात आया हुआ था, जहां नहाते समय शुभम गहरे पानी में डूब गया.

घटना के बाद आसपास के लोगों ने चीख पुकार मचाई. गहराई अधिक होने के कारण बालक गहरे पानी में समा गया. काफी मेहनत के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से शव को बाहर निकाला गया. पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है.