कोरबा/दर्री संस्कार भारती नगर इकाई कोरबा पश्चिम एवं नवधा रामायण समिति अयोध्यापुरी के संयुक्त आयोजकत्व में श्री कृष्ण प्राकट्योत्सव बड़े धूम धाम से नवधा पण्डाल में मनाया गया। सर्वप्रथम इकाई के अध्यक्ष श्रीमती सरिता गुप्ता, निर्णायक गण एवं अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। संस्कार भारती के सदस्यों के द्वारा ध्येय गीत “साधयति संस्कार भारती भारते नवजीवनम” का सुमधुर गायन किया गया। श्रीकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित करने का उद्देश्य मंत्री अरुण दास वैष्णव ‘गुरूजी’ ने कहा कि बच्चों में हमें भगवान् का रूप देखना चाहिए, बच्चों को अपने वैभवशाली संस्कृति की जानकारी दे, उनमें अच्छे गुणों का विकास हो पाश्चात्य संस्कृति को छोड़कर अपनी संस्कृति को अपनावें। इस अवसर पर श्रीकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता एवं शंखनाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शिशु वर्ग में आव्या खुंटे प्रथम, लवी यादव द्वितीय एवं अनिरुद्ध को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
बाल वर्ग में श्रेष्ठ गुप्ता प्रथम, प्रियांश गुप्ता- द्वितीय एवं आचमन कर्ष को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ किशोर वर्ग मे प्रशांत प्रथम एवं अनुज को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राधे कृष्णा समूह, द्वितीय स्थान प्राची एवं साथी, तृतीय स्थान देवयानी एवं साथियों को प्राप्त हुआ। सांत्वना पुरस्कार निधि, प्रशांत एवं ट्वींकल तथा सरस्वती को प्रदान किया गया। शंखनाद प्रतियोगिता में प्रथम श्रीमती सरवानी चक्रवर्ती, द्वितीय स्थान आशाराम यादव, तृतीय स्थान भुनेश्वर दुबे को प्राप्त हुआ। सभी विजेता प्रतिभागियों को सील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। निर्णायक की भूमिका में श्रीमती शशि देशमुख एवं श्रीमती मंजुला श्रीवास्तव ने अपने कला अनुभव का परिचय कराया। मंच एवं साउंड की व्यवस्था नवधा रामायण समिति अयोध्यापुरी एवं प्रसाद की व्यवस्था बलराम यादव के द्वारा किया गया। श्रीमती सरिता गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार प्रदान किया।
कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने के लिए काजल कर्ष एवं संजय सिंह को विशेष सम्मान का शील्ड प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण विशिष्ट अतिथि अनिल देशमुख, आशाराम यादव , मनोज अग्रवाल एवं निर्णायकों के करकमलों से किया गया। अंत में कृष्ण रूप में उपस्थित सभी बच्चों की आरती उतारी गयी। कार्यक्रम में विशेष सहयोग नवधा रामायण समिति अयोध्यापुरी के सभी सदस्यों का मिला। अरूण दास वैष्णव ने सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में साठ प्रतिभागियों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में अयोध्यापुरी एवं आस पास के लोग दर्शक दीर्घा में उपस्थित रहे।
संस्कार भारती छत्तीसगढ़ प्रांत के महामंत्री श्री हेमंत माहुलीकर जी का पूरे कार्यक्रम में पाथेय मिलता रहा।