टल गया बड़ा हादसा : एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित दुकान के सामने का गिरा छज्जा

कोरबा 5 सितंबर 2023 (इंडिया टुडे लाइव)एनटीपीसी आवासीय परिसर के कृष्णा विहार कॉम्प्लेक्स के दुकान का छज्जा भरभरा कर गिर गया।घटना कल देर रात का बताया जा रहा है। घटना के दौरान आसपास कोई नहीं था। इसलिए एक बड़ा हादसा टल गया।

लोगो का कहना है कि कॉम्प्लेक्स का बिल्डिंग काफी पुराना हो चुका है और रख रखाव के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति किया जाता है।एनटीपीसी प्रबंधन को अवगत कराने के बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता जिसकी वजह से यह घटना घटित हुई है।

गनीमत रही कि हादसे के दौरान वहां पर कोई मौजूद नहीं था रात होने के कारण लोगों की आवाजाही नही होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। किसी तरह की जनहानी नहीं हुई। यही हादसा सुबह के वक्त होता तो नुकसान की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता था।
सुबह जब व्यापारी मौके पर पहुंचे तब उन्हें इस बात की जानकारी हुई। लोगों ने बताया,कि काॅम्प्लेक्स करीब 35 साल पुराना है। भवन के जर्जर होने के कारण यह हादसा हुआ है।उन्होंने बताया,कि समय समय पर एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा मरम्मत का करार्य कराया जाता था बावजूद इसके छज्जा गिरना समझ से परे है।

चर्चा है कि एनटीपीसी के जिम्मेदार अधिकारी अपने चहेते ठेकेदार को ठेका दे कर रख रखाव के नाम पर खाना पूर्ति कर अपना जेब भरने में मशगूल हैं।अगर ये घटना कल शाम को होती तो बड़ी घटना हो सकती थी

मामले की जानकारी एनटीपीसी प्रबंधन को अवगत करा दिया गया है
अब देखना ये है की इस घटना के बाद एनटीपीसी प्रबंधन कितनी गंभीर दिखती है।