कोरबा 28 जुलाई 2023 (इंडिया टुडे लाइव)छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन द्वारा कोरबा वितरण शाखा के अधीक्षण यंत्री पीएल सिदार द्वारा कर्मचारियों की विभिन्न मांगों पर विस्तृत चर्चा की गई।मुख्य बिंदुओं पर चर्चा
तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का स्थायीकरण का आदेश आज दिनांक तक अप्राप्त है
कोरबा वृत्त के लाइन कर्मचारी तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी की वरिष्ठता सूची वर्ष 2021 2022 से अप्राप्त है
कर्मचारियों द्वारा बिना अनुमति के प्राप्त उच्च शिक्षा को उनकी सेवा पुस्तिका में इंद्राज करवाने हेतु उच्च कार्यालय को नियमों को शिथिल करने हेतु पत्राचार किया जाए
लाइनों के ब्रेकडाउन एवं राजस्व वसूली होने पर जिम्मेदार अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य की जाए
विगत कई वर्षों से परिचालक तीन लाइन के पद पर कार्यरत कर्मचारियों का सेवा पुस्तिका निरीक्षण कर कमियों को दूर करवा कर परिचारक दो लाइन के पद पर पदस्थापना किया जाए
कार्यपालन यंत्री संभाग कटघोरा में कार्यरत कर्मचारियों का वर्ष 2022 -23 फार्म 16 तत्काल उपलब्ध करवाई जाए इस समय पर रिटर्न फाइल किया जाए
कर्मचारियों के जी एल आई एस की राशि को शीघ्र प्रदान की करने हेतु
अधीक्षण अभियंता के सम्मुख उक्त समस्त मांगों को रखा गया जिस पर अधीक्षण अभियंता द्वारा त्वरित निराकरण करते हुए कटघोरा संभाग में फॉर्म 16 समस्त कर्मचारियों को एक दिवस के भीतर प्रदान किया गया
उक्त विस्तृत चर्चा में जनता यूनियन के प्रांतीय पदाधिकारी से पीके पाठक ,वरिष्ठ पदाधिकारी एल एन यादव , संरक्षक आर के अग्रवाल ,उचित प्रसाद दुबे , छेदी राम चौहान , वितरण शाखा के जिलाध्यक्ष सम्मेलाल श्रीवास , कार्यवाहक अध्यक्ष शैलेंद्र श्री राज, सचिव घनश्याम गबेल, कोषाध्यक्ष प्रकाश सिंह राठौर, संगठन सचिव लक्ष्मी यादव, उपाध्यक्ष मोहम्मद नासिर , दिनेश चंद्रा, प्रचार सचिव अनूप जोलहे, कुशल सोनवानी, संगठन प्रवक्ता सुदेश पाठक एवं कार्यकारिणी सदस्य धीरेंद्र बरेठ ,राजेश बंजारे , रामप्रताप सरोटिया, और अन्य सदस्य उपस्थित रहे !