ज्ञानवापी परिसर का होगा सर्वे, ASI 31 जुलाई तक रिपोर्ट मांगी,इलाहाबाद HC का बड़ा फैसला,

वाराणसी 26 जुलाई 2023 इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने ASI से 31 जुलाई तक सर्वे खत्‍म करने को कहा। इलाहाबाद हाई कोर्ट में चल रहे ज्ञानवापी केस में शाम 4:30 बजे फिर से सुनवाई शुरू हुई थी। एएसआई के एडिशनल डिप्टी डायरेक्टर आलोक त्रिपाठी कोर्ट में पहुंचे हैं। उनका कहना है कि सर्वे से ज्ञानवापी

परिसर में कोई नुकसान नहीं होगा। इससे पहले कोर्ट ने बुधवार को साढ़े 4 घंटे तक सुनवाई की। सुनवाई के बाद कोर्ट ने वाराणसी से ASI सर्वे की टीम को बुलाने का निर्देश दिया था। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने बुधवार को 4:30 बजे फिर से एएसआई सर्वे टीम को एक्सपर्ट के तौर पर पेश होने के लिए कहा था। एएसआई की टीम साढ़े चार बजे कोर्ट में पेश हुई। मुस्लिम पक्ष ने दावा किया था कि सर्वे से मस्जिद के ढांचे को नुकसान होगा।