पुलिस,नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर…पिस्टल,जिलेटिन नक्सली सामग्री बरामद,तड़के सर्चिंग के दौरान…

बीजापुर…छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में जवानों ने एक पुरुष नक्सली को ढेर कर दिया है डीआरजी, बस्तर फाइटर व सीआरपीएफ टीम और नक्सलियों के बीच करीब आधा घंटे तक फायरिंग हुई। इस दौरान एक नक्सली मारा गया है। पुलिस ने उसके पास से पिस्टल, मैगजीन और नक्सली सामान बरामद किया है।
 

बीजापुर जिले में शनिवार की सुबह पोटेनार व केशामुंडी के पहाड़ व जंगलों में सुरक्षाबल व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। मारे गए नक्सली के शव के पास से एक पिस्टल, मैगजीन और नक्सली सामान बरामद किया गया है।

एएसपी ने बताया कि शनिवार सुबह केशामुंडी के जंगल व पहाड़ में सर्चिंग के दौरान वहां पहले से घात लगाये बैठे नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी हमला किया। करीब आधे घंटे दोनों तरफ से हुई फायरिंग के बाद नक्सली पहाड़ की आड़ लेकर भाग निकले। केशामुंडी के जंगल पर सर्चिंग में जवानों ने एक अज्ञात नक्सली का शव बरामद किया, जिसके पास से 1 पिस्टल और दो राउंड मैगजीन है। 

एएसपी गवर्ना ने बताया कि घटनास्थल के आसपास सर्चिंग करने पर नक्सलियों के डेरा से कोडेक्स वायर, जिलेटिन स्टीक, फ्यूज वायर, पिट्ठू, नक्सली वर्दी, नक्सली साहित्य व रोजमर्रा के सामान बरामद किए गए हैं। वहीं, पुलिस का दावा है कि घटनास्थल पर खून के धब्बे और घसीटने के निशान से 3 से 4 नक्सली या तो मारे गए हैं या घायल हुए हैं। फिलहाल मारे गए नक्सली के शिनाख्त की कार्रवाई की जा रही है।