कोरबा।विगत दिनों 12 जुलाई 2023 से 16 जुलाई 2023 तक रायपुर में राष्ट्रीय नृत्य संगीत प्रतियोगिता “कौशल महोत्सव “का आयोजन किया गया था जिसमें इशिता कश्यप ने प्रथम स्थान हासिल कर एक बार फिर जिले को गौरवान्वित किया है, 5 दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने अनेकों राज्यों से प्रतिभागी सम्मिलित हुए थे जिसमें जिले की होनहार बाल नृत्यांगना इशिता कश्यप ने अपने नृत्य की प्रस्तुति दी और शिव तांडव से अपने नृत्य की शुरूआत करते हुए रायगढ़ घराने के अनेकों बोल बंदिशों का प्रदर्शन करते हुए अंत में लगातार 120 चक्कर के अद्भुत प्रदर्शन से वहां मौजूद निर्णायको एवं दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया
, वहां मौजूद सभी लोगों ने इस नन्हीं बालिका के कला की जोरदार सराहना की, इशिता ने 10 वर्ष की छोटी सी उम्र में ही अनेकों राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन कर देश ही नहीं विदेशी धरती पर भी अपनी कला का लोहा मनवा चुकी है एवं जिले का मान बढ़ाया है जिसके लिए अनेकों बार जिला कलेक्टर जी के हाथों सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हो चुका है! इशिता विगत 5 वर्षों से अंतर्राष्ट्रीय तबला वादक एवं नृत्य गुरु श्री मोरध्वज वैष्णव जी से कत्थक नृत्य की विधिवत शिक्षा ले रही है और उनके मार्गदर्शन में लगातार कठिन बोल बंदिशों को सीखते हुए अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए तैयार हो रही है ,इशिता केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी क्रमांक 2 में कक्षा 5वी की छात्रा है ,इनके पिता श्री रघुनंदन सिंह कश्यप एवं माता अनिता कश्यप है !इशिता के इस उपलब्धि से इनके गुरुजनों, सगे संबंधियों एवं विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है सभी ने इशिता को बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना किए हैं!