2 बहनों की मौत-तालाब में नहाने गयी 3 बच्चियां डूबी,2 की मौके पर मौत एक को ग्रामीण ने बचाया
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। यहां कारली तालाब में नहाने गई तीन बच्चियों में दो बच्चियों की डूबकर मौत हो गई। तीनों बच्चियां सुबह नौ बजे तालाब में अपने घर के पास तालाब में नहाने गई थी, जहां गहरे पानी में तीनों बच्चियां डूबने लगी। घटना को देख एक ग्रामीण ने डूब रही बच्चियों को बचाने का प्रयास किया गया। लेकिन समय पर मदद नही मिल पाने के कारण दो बच्चियों की मौत हो गयी, जबकि तीसरी बच्ची की जान बचा ली गयी ।
जानकारी के मुताबिक घटना दक्षिण बस्तर के गीदम थाना क्षेत्र का हैं। बताया जा रहा हैं कि गर्मी के कारण पास के ही गांव की तीन बच्चियां तालाब में नहाने गयी थी। यहां नहाने के दौरान 14 साल की रिया नाग और 15 साल की वंदना अपनी एक अन्य सहेली के साथ गहरे पानी में चली गयी। अचानक तीनों जब डूबने लगे तो उन्होने बचाने के लिए चिल्लाना शुरू किया। इस दौरान मौके पर मौजूद एक ग्रामीण ने में तालाब में कूदकर तत्काल एक बच्ची को बचा लिया गया।
लेकिन वंदना और रिया नाग की डूबने से मौत हो गयी। गीदम थाना प्रभारी ने बताया कि रिया और वंदना एक ही परिवार की हैं, दोनों रिश्ते में बहन हैं। घटना की जानकारी के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया हैं। एक ही परिवार की दो बच्चियों की मौत की खबर के बाद से परिवार में लोग सदमें में हैं। पुलिस ने इस घटना पर मर्ग कायम कर शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया हैं।
माता-पिता रो-रो कर बेहाल
12,13 साल की बच्चियों की मौत से जहां पूरे गांव में मातम पसर गया तो वहीं बच्चियों की माता-पिता शवों को देखकर बेहोश हो गए। गांव की दो बच्चियों की मौत के बाद जिला अस्पताल में पूरा गांव पहुंचा था।