कोरबा।बाबर सलीम पाशा को एनटीपीसी एनबीसी के सेंट्रल लीडर और के पी चंद्रवंशी को अतिरिक्त सेंट्रल लीडर बनाए जाने से इंटक यूनियन में हर्ष का माहौल
श्री पाशा का सेन्ट्रल लीडर बनने के पश्चात 11 मई 2023 रविवार को एनटीपीसी इंटक यूनियन कोरबा के कार्यालय में प्रथम आगमन हुआ।जहां यूनियन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने श्री पाशा सहित श्री चंद्रवंशी का भव्य स्वागत किया।
श्री पाशा ने यूनियन के सदस्यों को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया।उन्होंने कहा वर्तमान में केंद्र में बैठी मोदी सरकार कर्मचारी,मजदूर विरोधी तानाशाही सरकार सभी का शोषण कर रही है।सभी संस्थाओं को निजीकरण कर कुछ चंद लोगों को फायदा पहुंचाने की काम कर रही है, जो निंदनीय है।इसे हमारा यूनियन कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।इस दौरान उन्होंने कर्मचारी,मजदूर के हक के लिए रणनीति बनाकर लड़ाई लड़ने की बात कही।
भू विस्थापितों के समस्या का निराकरण के संबंध में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा इंटक यूनियन सदैव इनके हित के लिए आवाज उठाती रही है और आगे भी उठाती रहेगी।वहीं इंटक यूनियन के फरार चल रहे प्रदेशाध्यक्ष द्वय संजय सिंह और जयप्रकाश यादव के नाम से हुई 420 का मामला दर्ज को भी उन्होंने राजनीतिक षड्यंत्र बताया।उन्होंने कहा संजय सिंह के पास पैसों की कमी नहीं है,वो अच्छे लीडर हैं,जय प्रकाश भी साफ सुथरा छवि के लीडर हैं इन्हें राजनीतिक षड्यंत्र कर फसाया जा रहा है।इसका हम राष्ट्रीय स्तर पर विरोध करेंगे और निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे।जब सच सामने आएगा तब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
श्री पाशा का माने तो ये दोनो निर्दोष हैं तो फिर सवाल यह उठता है कि ये निर्दोष हैं तो मामला यूनियन कब करेगी विरोध ? मामला दर्ज क्यों हुआ ? क्यों फरार चल रहे हैं ? खैर जो भी हो ये तो अब फैसला आने के बाद ही पता चलेगा की प्रदेशाध्यक्ष द्वय दोषी हैं या निर्दोष।