नई दिल्ली। रेलवे मंत्रालय के तहत आने वाली इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई में अप्रेंटिसशिप के 782 पदों पर भर्ती निकली है। यह भर्ती कारपेंटर, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मशीनिस्ट, पेंटर, वेल्डर, एमएलटी रेडियोलॉजी और एमएलटी पाथोलॉजी ट्रेड्स में होगी।
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट pb.icf.gov.in पर जाकर कर सकते हैं, जो 7 जून से शुरू हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून है। अधिसूचना में उल्लेखित अतिरिक्त योग्यता के साथ 10+2 प्रणाली के तहत विज्ञान और गणित के साथ एसटीडी एक्स (न्यूनतम 50% अंकों के साथ) सहित कुछ शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता
फिटर, इलेक्ट्रिशयन, मशीनिस्ट के लिए कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास। 10वीं में साइंस व मैथ्स होना जरूरी। सबंधित ट्रेड में NCVT का सर्टिफिकेट भी जरूरी।
ट्रेनिंग अवधि – 1 साल
कारपेंटर, पेंटर, वेल्डर के लिए कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास। 10वीं में साइंस व मैथ्स होना जरूरी। सबंधित ट्रेड में NCVT का सर्टिफिकेट भी जरूरी।
ट्रेनिंग अवधि – 1 साल
प्रोग्रामिंग एंड सिस्टम एडमिन, असिस्टेंट के लिए कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास। 10वीं में साइंस व मैथ्स होना जरूरी। कोपा ट्रेड में NCVT का सर्टिफिकेट भी जरूरी।
ट्रेनिंग अवधि – 1 साल
फ्रेशर्स के लिए
फिटर, इलेक्ट्रिशियन, मशीनिस्ट के लिए कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास।
ट्रेनिंग अवधि – 2 साल
कारपेंटर एंड पेंटर के लिए कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास।
ट्रेनिंग अवधि – 2 साल
वेल्डर के लिए कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास।
ट्रेनिंग अवधि – 1 साल 3 माह
एमएलटी के लिए 12वीं पास जरूरी।
ट्रेनिंग अवधि – 1 साल 3 माह
आयु सीमा
न्यूनतम आयु 15 वर्ष। अधिकतम आयु- 24 वर्ष। आयु की गणना 30 जून 2023 से की जाएगी।
वेतन
इस भर्ती में चयनित 10वीं पास फ्रेशर को 6 हजार रुपए, 12वीं पास फ्रेशर को 7 हजार रुपए और आईटीआई कोर्स किए अभ्यर्थी को 7 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। ट्रेनिंग के दूसरे वर्ष में वेतन में 10 प्रतिशत और तीसरे वर्ष में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी।
चयन
10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट बनेगी। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू नहीं होंगे।
आवेदन फीस – 100 रुपए
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी एवं महिला अभ्यर्थियों को शुल्क नहीं जमा करना होगा।