मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक दिवसीय प्रवास पर

कोंडागांव / कोंडागांव जिले के ग्राम बेड़मा पहुंचे सीएम भूपेश ने 213 करोड़ रुपये से अधिक के 527 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन कर जिलेवासियों को बड़ी सौगात दी जिसमें कई तरह के कार्यों का किया भूमिपूजन किया गया .

डॉक्टर तुमचो दुआर का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ : इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन की नवीन पहल डॉक्टर तुमचो दुआर का शुभारंभ किया. इस पायलेट प्रोजेक्ट के अंतर्गत जिले के बड़ेराजपुर फरसगांव विकासखण्डों के पहुंचविहीन गांवों में चिकित्सा सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा. जिसके तहत एक कॉल सेंटर की स्थापना की जाएगी. इस कॉल सेंटर में 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जाएगी.कॉल सेंटर से कॉल प्राप्त करते ही डॉक्टर, एएनएम और अन्य कर्मचारियों के बने दल को सूचित किया जाएगा. डॉक्टर बीमार व्यक्ति और उनके परिजनों से चर्चा कर टेली कॉन्फ्रेसिंग से परामर्श करेंगे. फिर गंभीर रोगी जिन्हें तुरंत इलाज की आवश्यकता होगी, उनके लिए वाहन के साथ डॉक्टर और टीम घर पहुंच कर रोगी का इलाज करेगी.आवश्यक होने पर रोगी को अस्पताल लाकर उपचार भी किया जायेगा.