ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार (2 जून) शाम को हुए एक बड़े रेल हादसे ने 233 जिंदगियां लील लीं. आज सुबह शनिवार (3 जून) की सुबह तक राहत एजेंसियों का बचाव कार्य जारी है, जिसमें वह लगातार ट्रेन की बोगियों से मृत शरीर को निकालने का काम कर रही हैं. इसी बीच राज्य के सीएम नवीन पटनायक ने इस हादसे के बाद राज्य में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की.
हादसे में अब तक 233 की मौत
कल देर रात हुई इस ट्रेन दुर्घटना में खबर लिखे जाने तक कुल 233 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं करीब 900 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, घटनास्थल पर एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस, राज्य आपदा बचाव दल और अन्य सहयोगी एजेंसियां मौजूद हैं और वह लगातार राहत और बचाव कार्य कर रही हैं.