भेद-भाव पर कानूनी सुरक्षा- जिला विधिक सेवा कोरबा की प्रभावी पहल

Legal protection against discrimination – an effective initiative of District Legal Services Korba

  कोरबा 03 दिसंबर 2025/छ0ग0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के स्टेट प्लान आफ एक्शन के अनुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के मार्गदर्शन अनुसार स्व. बिसाहू दास महंत शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं जिला चिकित्सालय कोरबा में अंतर्राष्ट्रीय एड्स दिवस  पर इस वर्ष की थीम ‘‘ मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार ‘‘ का उद्देश्य एचआईवी एड्स से प्रभावित सभी लोगो को स्वास्थ्य कवरेज के दायरे नालसा एवं जोर देना था। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए शहर के स्वास्थ्य संस्थानां में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये। कार्यक्रम का उद्देश्य भेदभाव मुक्त वातावरण का निर्माण, पीडितों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराना और समाज में साकारात्मक जागरूकता फैलाना था।
चिकित्सा महाविद्यालय की ओर से सहायक अधिष्ठाता डॉ. रविकांत जाटवर के निर्देशन पर महाविद्यालय के उपस्थित डॉक्टरों ने एड्स के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा की ओर पैरालीगल वालेटियर्स- रमाकांत दूबे एवं गोपाल चन्द्रा ने उपस्थित जनों को एचआईवी एड्स से जुडे कानूनी प्रावधान एवं गोपनीयता अधिकार निःशुल्क सहायता योजनाएं एवं भेदभाव निवारण कानूनों के बारे में जानकारी दी। पीएलव्ही टीम ने कहा कि एचआईवी एड्स पीड़ित व्यक्ति को समान उपचार, सम्मान और कानूनी सुरक्षा का अधिकार प्रदत्त है किसी भी प्रकार का भेद भाव पर कानूनी शक्ति पर रोक लगाता है। लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्फ लाईन नंबर एवं कानूनी सहायता के बारे में बताया गया। मेडिकल कालेज एवं चिकित्सा प्रबंधन ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की इस संयुक्त प्रयास को सराहते हुए कहा कि इस समाज में  एचआईवी एड्स से जुडे भ्रांन्तियों को दूर भगाने में कानूनी जागरूकता एक मजबूत हथियार है।
इस अवसर पर मेडिकल कालेज के डॉक्टरों, प्रोफेसर सहित अध्ययनरत छात्र- छात्राएं उपस्थित रहें।