पाली तहसील में अवैध धान जब्ती की कार्रवाई – 600 क्विंटल धान जब्त

Illegal paddy seizure in Pali tehsil – 600 quintals of paddy seized

कोरबा 02 दिसम्बर 2025/कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कोरबा श्री अजीत वंसत के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा.)  पाली  श्री रोहित सिंह के मार्गदर्शन में तहसील पाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मादन स्थित शुभम अग्रवाल के दुकान एवं गोदाम में संयुक्त रूप से दबिश दी गई। इस कार्यवाही में तहसीलदार पाली श्री भूषण सिंह मंडावी, नायब तहसीलदार सुश्री राशिका अग्रवाल, हल्का पटवारी, खाद्य निरीक्षक श्री रविराज पाली और मंडी उपनिरीक्षक श्री दिनेश कुमार व श्री आकाश भारद्राज कटघोरा उपस्थित रहे।

तहसीलदार पाली एवं राजस्व टीम द्वारा मादन स्थित गोदाम एवं दुकान से कुल 1500 बोरी (लगभग 600 क्विंटल) धान जब्त किया गया। गोदाम क्रमांक 01 एवं 02 से कुल 520 क्विंटल पतला धान और 80 क्विंटल मोटा धान जब्त कर सील किया गया तथा सुपुर्दगी शुभम अग्रवाल को दी गई। उक्त धान को मंडी अधिनियम के तहत जब्त कर कार्यवाही की गई।

इसके अतिरिक्त, पाली तहसील में पहले ही 1011 क्विंटल अवैध धान जब्ती की जा चुकी है। इस प्रकार की कार्रवाई क्षेत्र में निरंतर जारी रहेगी और किसी भी प्रकार की अवैध धान संचयन की गतिविधियों को कड़ाई से रोका जाएगा।