अविवादित नामांतरण, नक्शा बटांकन एवं अविवादित बंटवारा प्रकरणों के शीघ्र निराकरण में प्रगति लाएँ – कलेक्टर अजीत वसंत

Bring progress in the speedy resolution of undisputed name transfer, map partition and undisputed partition cases - Collector Ajit Vasant

राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

कोरबा, 02 दिसंबर 2025/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर श्री अजीत वसंत की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने तहसीलवार समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी राजस्व अधिकारियों को लंबित प्रकरणों के निराकरण में तीव्र गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अविवादित मामलों का समय पर निराकरण राजस्व व्यवस्था की पारदर्शिता और सुगमता के लिए अत्यंत आवश्यक है। कलेक्टर ने बैठक में अविवादित एवं विवादित नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, नक्शा बटांकन, अभिलेख शुद्धता, ई-कोर्ट प्रकरण सहित सभी प्रकार के राजस्व प्रकरणों की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की।
उन्होंने अविवादित नामांतरण के लंबित आवेदनों पर विशेष ध्यान देते हुए निर्देश दिया कि सभी तहसीलदार आगामी 15 दिनों के भीतर विशेष प्रयास कर प्रगति सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री वसंत ने नक्शा बटांकन और अविवादित बंटवारा से संबंधित प्रकरणों में भी पर्याप्त प्रगति लाने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि 3 से 5 वर्ष से अधिक समय से लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत किया जाए, ताकि नागरिकों को समयबद्ध समाधान उपलब्ध हो सके। कलेक्टर ने मसाहती ग्रामों के सर्वे एवं नक्शा प्रकाशन की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि नक्शा प्रकाशन के कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होंने भू अभिलेख से संबंधित कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने और अद्यतन अभिलेख उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
भू अर्जन, व्यपवर्तन, डिजिटलीकरण और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा
बैठक में कलेक्टर ने भू अर्जन, व्यपवर्तन, त्रुटि सुधार, डिजिटल सिग्नेचर, किसान किताब, आधार सीडिंग, स्वामित्व योजना तथा वन अधिकार पट्टा वितरण जैसे विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को इन प्रकरणों के शीघ्र एवं पारदर्शी निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।बैठक में अपर कलेक्टर श्री देवेन्द्र पटेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटघोरा श्री तन्मय खन्ना, प्रशिक्षु आईएएस श्री क्षितिज गुरभेले, सभी एसडीएम, भू-अभिलेख प्रभारी अधिकारी, अधीक्षक भू अभिलेख, सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार उपस्थित थे।