वर्ष 2017 से पैरोल मे लेकर लगातार होता रहा फरार
कोरबा 2 दिसंबर 2025 (India Today live) दर्री पुलिस ने पत्नी से मारपीट के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कविता सारथी दिनांक 02.12.2025 को दर्री थाना उपस्थित आकर अपने पति आरोपी के विरूद्ध मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी
मामला दर्री थाना क्षेत्र के गोपालपुर सिद्धी वाटिका के पास की है। कविता सारथी थाना उपस्थित आकर अपने पति प्यारेलाल पटेल पिता दिलराम पटेल उम्र 35 वर्ष पर गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।मामले की गंभीरता से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा नितिश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल कुमार पाठक के द्वारा तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किये जाने पर थाना प्रभारी दर्री निरीक्षक नागेश तिवारी के मार्गदर्शन मे तत्काल आरोपी को हिरासत मे लिया गया आरोपी से पूछताछ के दौरान उसके विरूद्ध थाना सिविल लाईन बिलासपुर मे अपराध क्रमांक 870/2024 पंजीबद्ध होना और वर्ष 2017 मे पैरोल पर रिहा होकर लगातार फरार होना पाया गया है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे निरीक्षक नागेश तिवारी, सउनि संतोष कुमार ताण्डी, आरक्षक मार्तण्ड प्रताप सिंह सैनिक रामलाल यादव एवं हिमांशु तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।







