कोरबा,02 दिसंबर 2025 । कोरबा जिले के कनकी क्षेत्र में एक दंतैल हाथी अपने दल से बिछड़कर पहुंच गया है। कुछ लोगों ने इसे कनकी के मुख्य मार्ग पर देखा, जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। हाथी के देखे जाने की खबर तेजी से फैल गई।
यह हाथी सक्ति जिले के जंगलों से अपने दल से बिछड़कर कोरबा जिले के कनकी क्षेत्र में दाखिल हुआ है। बताया जा रहा है कि यह कनकी से पहरीया की ओर बढ़ रहा है। वन विभाग लगातार लोगों से सावधानी बरतने और हाथी से दूर रहने की अपील कर रहा है।
इसी बीच, सोमवार सुबह जिले के ग्राम कटबीतला में 45 वर्षीय ग्रामीण मुन्ना राजवाड़े पर हाथी ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मुन्ना राजवाड़े अपनी फसल देखने खेत की ओर गए थे, तभी खेत के पास झाड़ियों में छिपे हाथी ने उन पर अचानक हमला कर दिया।
हमले के बाद परिजनों और ग्रामीणों की मदद से घायल मुन्ना राजवाड़े को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार, उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से हाथियों का झुंड आसपास के जंगलों में लगातार देखा जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में भय और तनाव का माहौल है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि हाथियों के बार-बार गांव की ओर आने से फसलें भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं।
घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई है। विभागीय अधिकारियों ने संबंधित क्षेत्र में टीम भेजकर निगरानी बढ़ा दी है। कोरबा रेंजर मृत्युंजय शर्मा ने बताया कि इस घटना के बाद आसपास के गांवों में मुनादी कराई जा रही है और लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है। वन विभाग की टीम हाथी पर लगातार नजर रख रही है।







