कोरबा 1 दिसंबर 2025/योगासन स्पोटर्स एसोसिएशन की जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप की तैयारी जोरों पर है। यह प्रतियोगिता कोरबा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन जिला कोरबा के द्वारा शहर के गीतांजली भवन, पुराना बस स्टैंड परिसर में महिलाओं के लिए एक दिवसीय जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन 7 दिसंबर 2025 को समय: प्रात: 9 बजे से गीतांजली भवन, पुराना बस स्टैंड कोरबा में किया जा रहा है। जिसमें प्रतिभागी आयु सीमा कुछ इस प्रकार है। 14 से 17 वर्ष, 18 से 24 वर्ष, 25 से 35 वर्ष, 36 से 45 वर्ष तक महिलाओं के लिए अलग अलग आयुवर्ग का विभाजन किया गया है।
योगासन स्पोटर्स एसोसिएशन के दुर्गेश राठौर अपील की है कि इस जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने योग कौशल का प्रदर्शन कर योगासन खेल को आगे बढ़ाने में अपनी सहभागिता अवश्य सुनिश्चित करें। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपना अग्रिम पंजीयन दिए गए ऑफिसियल न.पर अवश्य कराएं।
कोरबा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, जिला कोरबा।
दुर्गेश राठौर – 9584376141
संजय कुर्मवंशी (सचिव)-
97549 35474
प्रमोद अग्रवाल(अध्यक्ष)
सचिन विश्वकर्मा (उपाध्यक्ष) – 8962268850
इंद्रनारायण जायसवाल (कोषाध्यक्ष) –
81035 23304







