कोरबा में 50 साल पुरानी कुदुरमाल हसदेव पुल बंद: जर्जर होने के कारण आवाजाही पर लगाई गई रोक, बड़े हादसे का खतरा

50-year-old Kudarmal Hasdeo Bridge in Korba closed: Traffic restricted due to dilapidated condition, risk of major accident

कोरबा, 01 दिसंबर 2025। कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र स्थित कुदुरमाल पुल को वाहनों और पैदल यात्रियों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। यह पुल हसदेव नदी पर बना है। यह निर्णय पुल के सर्वेक्षण के बाद लिया गया है। सर्वे टीम ने जांच के दौरान पाया कि पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है और कभी भी ढह सकता है, जिससे एक बड़ा हादसा होने की आशंका है। इसके बाद तत्काल प्रभाव से पुल पर आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई। शनिवार को प्रशासन ने संबंधित थाने को सूचना देकर बैरिकेड लगाकर मार्ग बंद कर दिया।

सर्वमंगला कनवेरी मार्ग से उरगा की ओर जाने वाला यह पुल लगभग 50 साल पुराना है। इस पर लगातार भारी वाहनों का दबाव बना रहता था। समय रहते पुल के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलने से बड़े जान-माल के नुकसान को टाला जा सका है। अधिकारियों के अनुसार, पुल लगभग तीन महीने या उससे अधिक समय तक बंद रह सकता है। हल्के वाहन अब कोरबा से वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकेंगे, जबकि भारी वाहन दर्री होते हुए ध्यानचंद चौक, रिंगरोड और बालको से उरगा की ओर आ-जा सकेंगे।

पीडब्ल्यूडी अधिकारी नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि 50 साल पुराना यह पुल जर्जर हो चुका है। किसी भी बड़ी घटना की आशंका को देखते हुए इस मार्ग पर आवाजाही बंद कर दी गई है और सांकेतिक बोर्ड लगाए गए हैं।

इस संबंध में संबंधित थाना, चौकी और पड़ोसी जिले जांजगीर-चांपा को भी सूचित कर दिया गया है। वैकल्पिक यातायात के लिए परिवर्तित मार्ग की व्यवस्था की गई है। यह मार्ग बिलासपुर, रायपुर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण था, जिस पर भारी वाहनों का दबाव काफी अधिक था। सुरक्षा कारणों से इसे बंद कर दिया गया है।