कोरबा 2 दिसंबर 2025/ जिला कोरबा के दर्री स्थित विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।शिक्षक दिनेश कुमार रायचा ने 38 वर्षों की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए। शिक्षक शिक्षिकाओं ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। सभी ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर उनके सेवाकाल की चर्चा की।विदाई समारोह में दिनेश कुमार रायचा ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया, जहां पिछले 38 वर्षों से गणित और विज्ञान विषय पढ़ा रहे वरिष्ठ शिक्षक दिनेश कुमार रायचा को विद्यालय परिवार, विद्यार्थियों ने विदाई दी।

विशेष बात यह रही कि सन 2011 में दिनेश कुमार रायचा ने, राष्ट्रीय बाल विज्ञान कॉन्ग्रेस छत्तीसगढ़ के 16 शिक्षक शिक्षकों के साथ छात्र-छात्राओं का प्रतिनिधित्व किया भोपाल में आयोजित उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के युवा वैज्ञानिकों ने अपनी प्रस्तुति दी तत्कालीन रूप से संस्कृति कार्यक्रम तैयार कर प्रस्तुति दी सभी शिक्षकों ने उनकी सराहना की ,उनके मार्गदर्शन में हजारों विद्यार्थियों ने देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश प्राप्त किया है और कई उच्च पदों पर कार्यरत हैं।विद्यालय के छात्रा आकांक्षा कश्यप ने गणित विषय में 100 में 100 अंक 12वीं कक्षा में हासिल किए,

उनके रहते हुए विद्यालय का परीक्षा परिणाम हमेशा उत्तम रहा ,लायंस क्लब कोरबा एवं विद्युत नगर शिक्षा समिति कोरबा पश्चिम द्वारा गणित विषय के अध्ययन के लिए सम्मान दिया गया उन्हें सीएसईबी कॉलोनी में लगातार 15 वर्ष तक लाल मैदान में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम का संचालन किया,सामाजिक जीवन में दुर्गा पूजा डांडिया का आयोजन एनटीपीसी सीएसईबी कॉलोनी लाल मैदान डांडिया कार्यक्रम में इनका योगदान रहा सिखाने की अधिगम प्रक्रिया को बच्चों के बीच विषय वस्तु के साथ हमेशा सरल और तकनीकी रूप से प्रस्तुत करते रहे हैं। विद्यालय की सांस्कृतिक, सामाजिक एवं व्यक्तित्व विकास के सहयोगात्मक क्रियाकलापों में सक्रिय भूमिका रही है।







