1 जून 2023 से बदल जाएंगे कई नियम,जानिये 1 जून से क्या कुछ बदलने जा रहा है..

भारत में 1 जून, 2023 से नियमों में बदलाव होने जा रहा है. इससे कुछ लोगों को नफा होगा, तो कुछ लोगों को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. इन बदलावों में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत से लेकर सीएनजी-पीएनजी की कीमतें भी शामिल हैं. आइए जानते हैं कि 1 जून किन-किन नियमों में बदलाव होने जा रहा है?

गैस सिलेंडर, CNG और PNG की कीमतों में होगा बदलाव
तेल कंपनियां हर महीने रसोई गैस, सीएनजी और पीएनजी के कीमतों में बदलाव करती हैं. पिछले दो महीनों की बात करें तो अप्रैल और मई के महीने में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कमी की गई थी. वहीं रसोई गैस सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं. जून में तेल कंपनियां गैस की कीमत में कुछ बदलाव कर सकती हैं.

100 दिन 100 भुगतान कैंपेन की शुरुआत होगी
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अनक्लेम्ड राशि को वापस करने के लिए 100 दिन 100 भुगतान कैंपेन की शुरुआत की है. इसके जरिए आरबीआई ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वह 100 दिन के भीतर हर जिले के हर बैंक में कम से कम 100 अनक्लेम्ड डिपॉजिट राशि के हकदारों का पता लगाकर उन्हें पैसे वापस करें. इसके जरिए आरबीआई इनएक्टिव और अनक्लेम्ड राशि की संख्या को घटाने की कोशिश कर रहा है.

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को जाएंगी महंगी
अगर आप अगले महीने से इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीदने का प्लान करने रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. कल यानी 1 जून 2023 से इलेक्ट्रिक टू व्हीलर महंगे हो जाएंगे. मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्री ने 21 मई, 2023 को एक नोटिफिकेशन जारी करके बताया था कि सरकार अब इस गाड़ियों पर मिलने वाली सब्सिडी में कटौती करने जा रही है. पहले इन गाड़ियों पर 15,000 रुपये प्रति किलोवाट सब्सिडी मिलती थी जिसे अब कम करके 10,000 रुपये कर दिया गया है. ऐसे में जून 2023 से इन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की खरीद का खर्चा 25,000 से 30,000 रुपये तक महंगा हो जाएगा.

कफ सिरप की होगी जांच
भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने यह ऐलान किया है कि अब 1 जून से भारत से निर्यात होने वाला सभी कफ सिरप को अनिवार्य रूप से टेस्ट कराया जाएगा. दवा निर्यातकों को पहले सरकारी लैब में दवा की जांच करके टेस्ट के रिपोर्ट को दिखाना होगा. इसके बाद ही वह दवा का निर्यात कर पाएंगे.