जांजगीर–चांपा पुलिस की पहल: सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने होर्डिंग के माध्यम से जागरूकता अभियान शुरू

Janjgir-Champa Police initiative: Awareness campaign launched through hoardings to reduce road accidents

जांजगीर–चांपा, 28 नवंबर 2025 /। जिले में बढ़ते सड़क हादसों को ध्यान में रखते हुए जांजगीर–चांपा यातायात पुलिस ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की है। सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से प्रमुख स्थानों पर यातायात जागरूकता संबंधी होर्डिंग लगाए जा रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत अब तक हथनेवरा चौक, घटोली चौक, सारागांव चौक, उच्चभिट्टी कोरबा रोड और मड़वा प्लांट मार्ग पर दर्राभाठा के पास होर्डिंग बोर्ड स्थापित किए जा चुके हैं। विशेष बात यह है कि ये होर्डिंग रात्रि के समय भी स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैं, जिससे 24 घंटे लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया जा सके।

अभियान का मुख्य उद्देश्य

होर्डिंग लगाने का प्राथमिक उद्देश्य आम लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति समझ बढ़ाना और उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है। दुर्घटना–संभावित क्षेत्रों व व्यस्त मार्गों पर लगाए गए ये बोर्ड वाहन चालकों और राहगीरों को सावधानी बरतने का संदेश देते हैं।

अभियान के तहत लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट का उपयोग करने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने और नशे की हालत में वाहन न चलाने जैसे नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। पुलिस का मानना है कि जागरूकता बढ़ने से सड़क हादसों की संख्या में उल्लेखनीय कमी आ सकती है।

दृश्यता और सुरक्षा दोनों पर फोकस

इन होर्डिंग की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इन्हें ऐसे स्थानों पर लगाया गया है जहाँ लोगों की आवाजाही अधिक रहती है। इससे अधिक संख्या में लोग इनके संदेश को पढ़ पा रहे हैं। यातायात पुलिस का आग्रह है कि नागरिक इन संदेशों को गंभीरता से लें और यातायात नियमों का पालन कर स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

जांजगीर–चांपा पुलिस भविष्य में जिले के अन्य प्रमुख स्थानों पर भी ऐसे होर्डिंग लगाने की योजना बना रही है ताकि सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक जनजागरूकता विकसित हो सके। पुलिस का मानना है कि नियमों का पालन केवल दंड से बचने के लिए नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा के लिए जरूरी है—और इसी जागरूकता को जन–जन तक पहुंचाना इस अभियान का मुख्य लक्ष्य है।