कोरबा 26 नवम्बर 2025/राज्य में 1 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि को देखते हुए मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य 4 नवंबर 2025 से प्रारंभ हो गया है। निर्वाचको को गणना प्रपत्र का वितरण लगभग पूर्ण कर लिया है और वर्तमान में गणना प्रपत्रों के संग्रहण व डिजिटलीकरण का कार्य प्रगति पर है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया में सहयोग दें। यदि मृत व्यक्ति या ऐसे व्यक्ति के संबंध में गणना प्रपत्र जमा करना, जो अब भारतीय नागरिक नहीं रहा है या ऐसे निर्वाचक जिनका नाम मतदाता सूची में एक से अधिक स्थानों पर दर्ज है, और वह एक से अधिक स्थानों के संबंध में गणना प्रपत्र जमा करता है और इस प्रकार गणना प्रपत्र में गलत या असत्य जानकारी की घोषणा करता है जो कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 31 के तहत दंडनीय है।
विशेष गहन पुनरीक्षण में मतदाताओं से गणना प्रपत्र में असत्य जानकारी नहीं भरने की अपील
Appeal to voters not to fill false information in the counting form during special intensive revision







