3 मजदूरों की मौत- बेमेतरा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, 3 मजदूरों की मौत 2 गंभीर

3 laborers killed - Horrific road accident in Bemetara, truck collides with pickup, 3 laborers dead, 2 critical

बेमेतरा 25 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में भीषण सड़क हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गई,जबकि 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए है। बताया जा रहा है कि 24 नवंबर की रात सभी मजदूर कबीरधाम जिले से काम कर पिकअप में सवार होकर लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप का टक्कर मार दी। इस हादसे में मरने वाले तीनों मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे।

जानकारी के मुताबिक ये घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक ये भीषण दुर्घटना सोमवार की देर रात घटित हुई। सभी मजदूर केरल फ्लावर्स बेमेतरा में फूलों का काम करते थे। रात में काम खत्म होने के बाद पिकअप में सवार होकर घर लौट रहे थे। तभी अज्ञात ट्रक ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में पिकअप में सवार अजय विश्वकर्मा और शुभाशीष चक्रवर्ती को जहां गंभीर चोटे आई है।

वहीं पंकज राजपूत, गोपाल सिंह और प्रशांत धारा की मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि तीनों मृतक पश्चिम बंगाल मेदिनीपुर के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं इस भीषण घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला। उन्होंने देर रात सड़क पर आवागमन रोककर इलाके में स्पीड कंट्रोल और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की। पुलिस ने इस घटना पर मर्ग कायम कर दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन की पतासाजी शुरू कर दी है।